भोपाल जिले की कमान अब नवेद खान के हाथ, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बनाया जिला अध्यक्ष
पत्रकारों के हितों के लिए गांव-शहर के बीच सेतु बनने की उम्मीद
भोपाल, संवाददाता।
भोपाल जिले में पत्रकारों की आवाज़ और उनके हितों की रक्षा के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) ने एक सशक्त निर्णय लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार नवेद खान को जिला अध्यक्ष, भोपाल नियुक्त किया है। यह नियुक्ति एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश पर एवं राष्ट्रीय सचिव मसूद जावेद कादरी की संस्तुति से हुई, जिसे मध्य प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अश्फाक आरिफ खान ने औपचारिक रूप से घोषित किया।
नवेद खान वर्तमान में आल न्यूज टाइम्स न्यूज चैनल के मध्यप्रदेश इंचार्ज और खबर गति न्यूज के सक्रिय पत्रकार हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी सक्रियता, निष्पक्षता और संघर्षशील छवि को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अश्फाक ने विश्वास जताया है कि नवेद खान न सिर्फ शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पत्रकारों को एकजुट कर पत्रकार हितों की रक्षा करेंगे और उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ आवाज़ बुलंद करेंगे।
बधाईयों का तांता, पत्रकार जगत में उत्साह
नवेद खान की नियुक्ति के बाद पत्रकारों और संपादकों में हर्ष का माहौल है। मोहम्मद परवेज़, गिरीराज सिंह, रंजीत कुमार सम्राट, मो. एजाजुल हक़, सैय्यद जाकिर हुसैन, मिर्जा शफीक बेग, जावेद खान, एस के जागीरदार, इंसाफ कुरैशी, मोहम्मद इश्हाक मदनी, नसीम रब्बानी, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, रविंद्र नाथ झा, पंकज कुमार झा सहित दर्जनों पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद हसन (शहडोल), रशीद हसन (कटनी), हमीद कुरैशी (इंदौर), जाहिद मंसूरी (आज तक, इंदौर), मुन्ना खान (खरगोन), अनिसुद्दीन (प्रधान संपादक, दैनिक मिराज, इंदौर), गौरव कुमार (नर्मदापुरम), तालिब हुसैन (जबलपुर), शकील खान (बुरहानपुर) सहित प्रदेश और देशभर से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी नवेद खान को शुभकामनाएं दीं।
भोपाल से जुड़े पत्रकारों — मनीष राजू (इंडिया हेड न्यूज़), शादाब खान (खबर भारत न्यूज़), आदिल खान (रेट 9 न्यूज़), दीपक ठाकुर (खबरों की रोशनी न्यूज़), शाहिद खान (दबंग पीपुल्स मैग्जीन), जुबेर खान (एमपी हलचल न्यूज़), नफीस खान (दैनिक अपना लक्ष्य), फिरदौस अंसारी (डी5एल न्यूज़), शानू खान (खबर भारत), शावर अली (केकेडी न्यूज़), नितिन अली, संतोष सिंह चौहान (न्यू साधना न्यूज़) ने भी अपनी प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह नियुक्ति निश्चित ही भोपाल में पत्रकारिता को एक नई दिशा देगी।
नवेद खान बोले — पत्रकारों की आवाज़ को दबने नहीं दूंगा
जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर नवेद खान ने कहा, “यह मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ ज़िम्मेदारी है। मैं कोशिश करूंगा कि भोपाल के हर पत्रकार की आवाज़ बन सकूं और हर उत्पीड़न या अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहूं।”
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस ख़बर के लिए एक छोटा प्रेस विज्ञप्ति फ़ॉर्मेट या सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार करूं?