भूमि विवादों पर सख्त हुए डीएम, कहा – अंचल स्तर पर ही हो मामलों का निष्पादन
टीम TWM न्यूज, मुंगेर |
सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में संचालित कार्यों, दस्तावेजों और फाइलों की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आम जनता से जुड़ी शिकायतों के निपटारे में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री अजीत कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी से दाखिल-खारिज, म्यूटेशन, परिमार्जन जैसे राजस्व मामलों की जानकारी लेते हुए कहा कि हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का त्वरित और शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों का निपटारा प्राथमिकता पर करते हुए अंचल स्तर पर ही समाधान किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
“बिचौलियों पर रखें पैनी नजर”
श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई बिचौलिया या दलाल आम जनता को गुमराह करने की कोशिश करे तो उसे चिन्हित कर त्वरित कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों तक पहुँचना चाहिए, न कि दलालों के माध्यम से।
शिविरों में तुरंत मिले जनसेवाएं
डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित “सरकार आपके द्वार – सह – विशेष विकास शिविर” की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला में आयोजित शिविरों में आम जन की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर स्थल पर ही राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज लाभुकों को उपलब्ध कराए जाएं।
“हर लाभुक तक पहुँचे योजना का लाभ”
डीएम ने स्पष्ट किया कि शिविरों में राज्य सरकार की योजनाओं की सटीक जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों की गंभीरता से जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाए।