बिहार को केंद्रीय बजट 2025 में मिली बड़ी सौगात, नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और कोसी नहर परियोजना को बढ़ावा
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025 में बिहार के बुनियादी ढांचे और कृषि विकास को बड़ा समर्थन मिला है। बजट में राज्य के लिए नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, पश्चिमी कोसी नहर विस्तार परियोजना और खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की घोषणा की गई है।
बिहार में नए हवाईअड्डे, पटना और बिहटा में होगा विस्तार
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा, “राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती देने के लिए नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा, पटना हवाई अड्डे के विस्तार और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट को भी उन्नत किया जाएगा।”
विशेषज्ञों के अनुसार, इन परियोजनाओं से बिहार की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और औद्योगिक व पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
कोसी नहर परियोजना को वित्तीय सहायता, 50 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित
बजट में पश्चिमी कोसी नहर के विस्तार, पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण (ERM) के लिए विशेष वित्तीय सहायता का भी प्रावधान किया गया है। यह परियोजना मिथिलांचल क्षेत्र के किसानों के लिए लाभदायक साबित होगी।
सीतारमण ने कहा, “इस योजना से बिहार के हजारों किसानों को फायदा होगा और 50,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि सिंचित होगी।”
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस परियोजना से जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी और किसानों की पैदावार में वृद्धि होगी।
बिहार को मिलेगा राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान
बिहार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में मजबूती देने के लिए “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट” की स्थापना की भी घोषणा की गई है। यह संस्थान खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगा, जिससे स्थानीय उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे।
उड़ान योजना को नए स्वरूप में विस्तार, 120 नए गंतव्यों तक पहुंचेगी हवाई सेवा
क्षेत्रीय हवाई संपर्क को और मजबूत करने के लिए सरकार ने संशोधित उड़ान योजना लाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत 88 हवाई अड्डों और 619 मार्गों को जोड़ा गया है, जिससे 1.5 करोड़ मध्यम वर्गीय यात्रियों को लाभ मिला है।
उन्होंने कहा, “संशोधित उड़ान योजना के तहत अगले 10 वर्षों में 120 नए गंतव्यों को जोड़ा जाएगा और चार करोड़ यात्रियों को हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा।” इसके अलावा, इस योजना में हेलिपैड और छोटे हवाई अड्डों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे पूर्वोत्तर और पहाड़ी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
समावेशी विकास और निवेश बढ़ाने पर जोर
वित्त मंत्री ने बजट को समावेशी विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार और निजी निवेश को बढ़ावा देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को तेज रफ्तार देने के लिए तैयार किया गया है।
गौरतलब है कि बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था और 4 अप्रैल तक चलेगा।