बिहार बजट सत्र में सियासी गर्मी, बचौल के बयान पर राबड़ी देवी का तीखा हमला
पटना, प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल के बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने होली के संदर्भ में एक विवादित टिप्पणी की, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती दे दी।
क्या कहा था बीजेपी विधायक ने?
बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने एक बयान में कहा था कि होली के दिन मुस्लिम समाज के लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि उनके ऊपर रंग और अबीर-गुलाल लग सकता है। उन्होंने कहा कि “जुम्मा 52 है और होली सिर्फ एक, इसलिए मुस्लिम समाज के लोगों को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और रंग से परहेज नहीं करना चाहिए।” उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
राबड़ी देवी का पलटवार
बचौल के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने बीजेपी विधायक की आलोचना करते हुए कहा कि “बिहार की जनता आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी और इनको बिहार से भगाने का काम करेगी।” साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनौती देते हुए कहा, “अगर नरेंद्र मोदी में हिम्मत है, तो वे देशभर से मुसलमानों को भगाकर दिखाएं।”
सियासी गलियारों में बढ़ी सरगर्मी
राबड़ी देवी के बयान के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। राजद और जेडीयू समेत तमाम विपक्षी दलों ने बीजेपी विधायक के बयान की निंदा की है और इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया है। वहीं, बीजेपी नेताओं ने बचौल के बयान को उनके निजी विचार बताते हुए इससे पल्ला झाड़ने की कोशिश की है।
बिहार में चुनावी समीकरण पर असर?
बिहार में अगले चुनाव से पहले इस तरह के बयानों ने सियासी हलचल तेज कर दी है। जहां एक ओर बीजेपी के कुछ नेता बचौल के बयान से असहमति जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजद और महागठबंधन इस मुद्दे को चुनावी हथियार के रूप में भुनाने की तैयारी में जुट गए हैं। अब देखना होगा कि इस विवाद का आगामी चुनावी समीकरण पर क्या असर पड़ता है।