बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 29 मई से, करेंगे पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन
रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित, शाहाबाद को मिलेगा चौलेन सड़क की सौगात

पटना, संवाददाता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पीएम का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।

पटना-सासाराम फोरलेन की रखेंगे आधारशिला
बिहार के उपमुख्यमंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को पटना पहुंचेंगे और उसी दिन जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे पटना से सासाराम को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित फोरलेन सड़क परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। यह परियोजना भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों के लाखों लोगों को बेहतर सड़क संपर्क प्रदान करेगी।

30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई नई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार पीएम मोदी ने मधुबनी जिले का दौरा किया था, जहाँ उन्होंने पहलगाम हमले के जवाब में आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया था।

पटना एयरपोर्ट को मिलेगा नया विस्तार
दिलीप जायसवाल ने बताया कि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल छह अतिरिक्त विमान पार्किंग बे से लैस होगा, जिससे यहां विमानों की कुल पार्किंग क्षमता पाँच से बढ़कर ग्यारह हो जाएगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट की सालाना यात्री हैंडलिंग क्षमता भी 30 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *