बिहार को अमृत काल की सौगात: सहरसा से मुंबई तक दौड़ेगी नई अमृत भारत ट्रेन

प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को करेंगे हरी झंडी दिखाकर रवाना, मिथिलांचल को आर्थिक राजधानी से जोड़ेगी सीधी कड़ी

सहरसा/पटना।
बिहार के मेहनतकश और सपनों से भरे यात्रियों के लिए भारतीय रेल एक और नई सौगात लेकर आ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहरसा से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलने वाली ‘अमृत भारत ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाएंगे। यह बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी, जो राज्य के विकास में नई रफ्तार भरने का काम करेगी।

अमृत भारत ट्रेनें विशेष रूप से मिडिल क्लास और अंत्योदय वर्ग के यात्रियों के लिए डिज़ाइन की गई हैं। कम किराए में शानदार सुविधाओं और प्रीमियम अनुभव का वादा करने वाली यह ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से लैस है। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करते हुए इसके कोच चेन्नई स्थित इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में निर्मित किए गए हैं।

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “अमृत भारत ट्रेनें कम आय वाले और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए हैं। ये बहुत सस्ती सेवा और बहुत उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी।” वहीं प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इन ट्रेनों को गरीबों के जीवन की गरिमा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

आधुनिक तकनीक से सुसज्जित, हर सफर बनेगा यादगार

अमृत भारत 2.0 ट्रेनें कई अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इनमें सेमी-ऑटोमैटिक काउपलर, क्रैश ट्यूब से लैस कपलर, EP-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम, वैक्यूम एवैक्यूएशन सुविधा और फायर डिटेक्शन सिस्टम जैसे सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं। खास बात यह है कि नॉन-एसी कोचों में भी पहली बार अग्निसुरक्षा के अत्याधुनिक प्रावधान किए गए हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक कोच में फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर, तेज मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, स्वच्छता के लिए इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक फ्लशिंग और ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष शौचालय बनाए गए हैं ताकि हर यात्री को समान सुविधा मिल सके।

22 कोचों वाली इस पुश-पुल ट्रेन के दोनों सिरों पर इंजन लगाए गए हैं, जिससे इसकी रफ्तार और ब्रेकिंग क्षमता शानदार हो गई है। यह ट्रेन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

बिहार को मिली अब तक दो अमृत भारत ट्रेनें

बिहार को अब तक दो अमृत भारत ट्रेनें मिल चुकी हैं। पहली ट्रेन दरभंगा से वाया अयोध्या आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलाई जा रही है। अब सहरसा से मुंबई के लिए सीधी सेवा शुरू होने से मिथिलांचल के यात्रियों को विशेष लाभ होगा। यह ट्रेन बिहार की सांस्कृतिक राजधानी को भारत की आर्थिक राजधानी से जोड़ते हुए रोजगार, व्यापार और शिक्षा के नए अवसर खोलेगी।

बिहार की माटी को मिली नई पहचान

भारत के गौरवशाली अतीत का गवाह रहा बिहार, जिसने नालंदा और विक्रमशिला जैसे ज्ञान के केंद्रों को जन्म दिया, आज एक नए युग में कदम रख रहा है। अमृत भारत ट्रेन के जरिए भारतीय रेल न केवल यात्री सुविधाओं का विस्तार कर रही है, बल्कि बिहार के संघर्षशील और सपनों से भरे लोगों को प्रगति की नई पटरी पर दौड़ाने का अवसर भी दे रही है।

अमृत भारत ट्रेनें आने वाले समय में न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार करने का माध्यम बनेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *