Patna

दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले गए नेशनल दिव्यांग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की टीम चौथे नंबर पर रही। बिहार की टीम को WPL की खिलाड़ी पूनम खेमनार ने सम्मानित किया। पूनम डब्लूपीएल में यूपी वारियर्स के लिए खेलती है। यूपी से पहले पूनम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम का हिस्सा थी।

 

बिहार इस टूर्नामेंट में चौथे पायदान पर रही। चौथे पायदान के लिए खेले गए मुकाबले में बिहार ने महाराष्ट्र पर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए चौथा पायदान को हासिल किया। बिहार की तरफ से कप्तान धर्मेंद्र कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को 4 रनों से जीत लिया और चौथे पायदान पर कब्जा जमाया।

 

बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए। जिसमें धर्मेंद्र ने 35, मुकेश ने 20 और अमित ने 10 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए अक्षय ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम 81 रन ही बना सकी। जिसमें कवि ने 25 और कुलदीप ने 20 रन बनाए। उसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 81 रन ही बना सकी। बिहार के लिए गेंदबाजी करते हुए अजय ने 2, मुकेश ने 2 और जितेंद्र ने 2 विकेट चटकाए।

 

इस दौरान दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून राशीद, डब्ल्यूपीएल की खिलाड़ी पूनम खेमनार, महाराष्ट्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहें। बिहार की टीम चौथे पायदान पर रही। बिहार के इस उपलब्धि पर बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमितेश कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव रानी सिन्हा, संयुक्त सचिव उज्जवल सिन्हा ने टीम को बधाई दी।

 

अध्यक्ष डॉ अमितेश कुमार ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा बिहार की टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी और बिहार का नाम रौशन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *