पटना
बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीति गरमा गई है। राज्य में प्रतिदिन बढ़ते अपराध और प्रशासन की निष्क्रियता पर विपक्ष ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला।
तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में राज्य में बढ़ती हत्याओं, दलितों पर हो रहे हमलों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गए हैं और पुलिस-प्रशासन की लापरवाही के कारण आम जनता त्रस्त है। उन्होंने लिखा, “बिहार में हर रोज हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं। दलितों के घर जला दिए जा रहे हैं, महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस शराबबंदी के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त है और सरकार इन मुद्दों पर मौन साधे हुए है।”
तेजस्वी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और सरकार का ध्यान वास्तविक समस्याओं से हट गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की निष्क्रियता को लेकर जनता से सवाल भी किया, “क्या यही सुशासन है?”
गौरतलब है कि बिहार में हाल के दिनों में कई आपराधिक घटनाओं ने लोगों को चिंतित किया है। वहीं, सरकार की तरफ से इन मामलों पर ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे विपक्ष को हमले का मौका मिल गया है।
अब देखना होगा कि सरकार इन आरोपों पर क्या सफाई देती है और कानून-व्यवस्था को लेकर क्या कदम उठाएगी।