मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में जेडीयू एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत हो गई। यह हादसा जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार छोटू सिंह को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटू सिंह बुलेट बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर बुलेट और छोटू का क्षत-विक्षत शव मिला। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद जैतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सरैया अनुमंडल पुलिस अधिकारी (डीएसपी) कुमार चंदन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी वाहन की तलाश जारी है।

छोटू सिंह, जो जेडीयू एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और सांसद वीणा देवी के पुत्र थे, की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनकी पत्नी निरुपमा सिंह, जो जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं, का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *