राजा कुमार के फरार होने पर पुलिस ने की कुर्की जब्ती की कार्रवाई

पूर्णिया

चर्चित गोपाल यादुका हत्याकांड में पूर्व विधायक और आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के बेटे राजा कुमार की फरारी पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने उनके पूर्णिया स्थित आवास पर छापेमारी करते हुए कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। यह कदम उनके बेटे राजा कुमार के हत्याकांड में फरार होने के चलते उठाया गया है। राजा कुमार पर आरोप है कि उन्होंने व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के लिए शूटर हायर किए थे और इस मामले में पुलिस कई महीनों से उनकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, बीमा भारती के पति अवधेश मंडल, जो इस हत्याकांड में सह-आरोपी थे, ने हाल ही में अदालत में आत्मसमर्पण किया है। अवधेश मंडल दो महीने से फरार थे। वहीं, राजा कुमार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। राजा कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूर्णिया और पटना स्थित उनके आवासों पर कई बार छापेमारी की, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगे।

गोपाल यादुका हत्याकांड की पृष्ठभूमि
यह मामला 2 जून को भवानीपुर में हुए व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या से जुड़ा है, जिसमें जमीनी विवाद को लेकर हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि राजा कुमार ने शूटरों को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें पहले दिन 7600 रुपये और घटना के दिन 48 हजार रुपये दिए गए थे। शूटरों को मोबाइल भी राजा कुमार ने ही मुहैया कराया था, जिसके माध्यम से पैसे का लेन-देन किया गया।

पुलिस का त्वरित एक्शन
राजा कुमार की फरारी के बाद पूर्णिया पुलिस ने उनके खिलाफ सर्च वारंट जारी किया था, लेकिन कई बार की छापेमारी के बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। इस कारण पुलिस ने उनके आवास पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपी विकास यादव और ब्रजेश यादव ने भी पुलिस के सामने कबूल किया कि राजा कुमार ने ही शूटरों को पैसे देकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस अब राजा कुमार की गिरफ्तारी के लिए तेजी से काम कर रही है।

स्थानीय राजनीति में हलचल
बीमा भारती, जो पूर्व में आरजेडी से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, इस घटना के बाद से राजनीतिक दबाव में हैं। उनका नाम इस मामले से जुड़े होने के कारण स्थानीय राजनीति में भी हलचल मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *