बिना टिकट यात्रा पर कसी नकेल, साहिबगंज-बरहरवा सेक्शन में चला विशेष टिकट जांच अभियान
13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और बरहरवा स्टेशन पर आठ घंटे तक चला अभियान, 135 यात्री पकड़े गए

 5 मई।
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने यात्रियों में टिकट जागरूकता बढ़ाने और राजस्व में वृद्धि हेतु सोमवार को साहिबगंज-बरहरवा रेल खंड में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई मालदा के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM) सुश्री अंजन के नेतृत्व में की गई।

इस अभियान का संचालन रेलवे मजिस्ट्रेट श्री राहुल कुमार ने किया, जिनके साथ सहायक वाणिज्य प्रबंधक (टिकट जांच) श्री तपस कुमार बिस्वास, वाणिज्य निरीक्षक साहिबगंज, टिकट जांच दल और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान मौजूद रहे। यह अभियान सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बरहरवा स्टेशन और 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस में जारी रहा।

अधिकारियों ने बताया कि इस विशेष जांच के दौरान 135 बिना टिकट या अनियमित रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया, जिससे ₹35,470 का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान न केवल राजस्व वृद्धि की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ, बल्कि यात्रियों में नियमों के प्रति जागरूकता लाने का भी जरिया बना।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस जांच अभियान के सकारात्मक असर के रूप में बरहरवा स्टेशन पर टिकट बिक्री में भी इजाफा देखा गया, जो कि यात्रियों में बढ़ती जिम्मेदारी और व्यवस्था के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

मालदा मंडल ने संकेत दिया है कि आगे भी इस प्रकार के विशेष टिकट जांच अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, जिससे न केवल बिना टिकट यात्रा पर रोक लगेगी, बल्कि रेल यात्रा को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जा सकेगा।

– संवाददाता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *