बीजेजेडी का ऐलान : बिहार की सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार, युवाओं को मिलेगा अधिक मौका

पटना, 4 मई। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बीजेजेडी  ने आज पटना स्थित होटल कृति सभागार में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने की। पार्टी ने एलान किया कि वह बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और इस बार युवाओं को अधिक संख्या में टिकट देने की रणनीति अपनाई जाएगी।

प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया एम. कुमार ने कहा कि बीजेडी “मिशन बिहार विधानसभा 2025” के तहत पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर रही है। उन्होंने दर्जनों भावी प्रत्याशियों की भी घोषणा की और दावा किया कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय, आर्थिक समानता और पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।

चौरसिया ने आगे कहा कि पार्टी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और बाबू शिवदयाल चौरसिया के सपनों का भारत बनाना चाहती है, जहाँ हर नागरिक को समान अवसर और न्याय मिले।

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजकुमार आज़ाद ने कहा, “अगर हमारी सरकार बनती है तो बिहार में समान एवं नि:शुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय व्यवस्था को लागू किया जाएगा। साथ ही, महिलाओं और व्यवसायियों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर सख्ती से निपटा जाएगा। अपहरण, बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराधों के दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा दी जाएगी। वहीं, भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की संपत्ति जब्त कर उन्हें आजीवन कारावास दिया जाएगा।”

इस मौके पर महिला प्रदेश अध्यक्ष अंजू देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी पोद्दार, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मो. कलाम, प्रदेश प्रवक्ता विजय मंडल, किरण देवी, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार, राजेश कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बीजेजेडी का यह कदम बिहार की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे सकता है, विशेषकर तब जब राज्य में युवा मतदाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *