राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
रांची 

बीजेपी नेता अनिल महतो ‘टाइगर’ की हत्या के बाद झारखंड विधानसभा में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों ने सरकार पर कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए सदन में जमकर नारेबाजी की। विपक्षी दलों ने सरकार को घेरते हुए हत्या के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

कांके चौक के पास गोली मारकर हत्या
बुधवार को रांची ग्रामीण जिला बीजेपी के महासचिव और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कांके चौक के पास हुई, जब बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसाईं। महतो की मौके पर ही मौत हो गई।

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला। विधायक सी. पी. सिंह ने राज्य की हेमंत सरकार को “हत्यारी सरकार” करार देते हुए आरोप लगाया कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है।

बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कार्यवाही को दोपहर 12:55 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर राज्य में अशांति फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “बीजेपी साम्प्रदायिक तनाव भड़काकर राज्य में अस्थिरता पैदा कर रही है।”

सड़क पर उतरे समर्थक, 9 घंटे का बंद
बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा आजसू पार्टी और अन्य संगठनों ने रांची में नौ घंटे का बंद बुलाया। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक शहर में बाजार, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। समर्थकों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें फांसी देने की मांग की।

हत्या के विरोध में सियासत गरमाई
इस बीच, हजारीबाग में एक धार्मिक जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गीत बजाने को लेकर हुई पत्थरबाजी के मामले में 10 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बीजेपी ने चेतावनी दी है कि जब तक अनिल महतो के हत्यारों को सजा नहीं मिलती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरने की रणनीति तेज कर दी है, जिससे झारखंड में सियासी माहौल गरमा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *