ब्लड शुगर बढ़ने से लालू यादव की तबीयत बिगड़ी
डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में इलाज जारी
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उनके ब्लड शुगर लेवल में बढ़ोतरी के कारण स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ गई हैं, जिसके चलते चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
फिलहाल, पटना स्थित राबड़ी आवास पर डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है और लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। चिकित्सकों ने उन्हें जल्द से जल्द दिल्ली जाकर विस्तृत चिकित्सा जांच कराने की सलाह दी है।