प्रशांत किशोर की भूख हड़ताल और छात्र संगठनों का विरोध तेज

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा के विवाद को लेकर शुक्रवार को पटना में स्वतंत्र सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने रेल रोको आंदोलन किया। आंदोलनकारियों ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर परीक्षा रद्द करने की मांग की।

सुबह करीब 9 बजे पप्पू यादव समर्थकों ने बक्सर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों के ट्रैक पर बैठने के कारण ट्रेन 20 मिनट तक रुकी रही। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि स्थिति को जल्द नियंत्रित कर ट्रेन को रवाना किया गया।

इस बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में भूख हड़ताल शुरू की। प्रशांत ने कहा कि 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

परीक्षा में धांधली के आरोप
परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद, बापू परीक्षा परिसर के सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। बीपीएससी ने इन आरोपों को साजिश करार दिया, लेकिन 10,000 से अधिक छात्रों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। अब यह परीक्षा 4 जनवरी को पटना के 22 नए केंद्रों पर होगी।

गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन “अवैध”
प्रशासन ने गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के प्रदर्शन को अवैध घोषित कर दिया है। जिला पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, छात्रों का गार्डनीबाग में धरना पिछले दो हफ्तों से जारी है।

छात्र संगठनों का समर्थन
सीपीआई (एमएल) लिबरेशन और उसके छात्र संगठन आइसा ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।

पांच लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में भाग लिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *