जोरदार प्रदर्शन और लाठीचार्ज

पटना

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की आगामी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। छात्रों की दो प्रमुख मांगें हैं – “वन एग्जाम, वन पेपर” और आवेदन पोर्टल को पुनः खोलना। इसके साथ ही परीक्षा की तिथि बढ़ाने की भी मांग तेज हो गई है।

बीपीएससी ने हाल ही में परीक्षा के लिए तीन अलग-अलग प्रश्नपत्र सेट रखने का निर्णय लिया था। हालांकि, इस प्रक्रिया में नार्मलाइजेशन लागू किए जाने की संभावना ने विवाद को जन्म दिया। अमर शर्मा ने टीडब्ल्यूएम न्यूज से बातचीत करते हुए बताया, “बीपीएससी ने पहले शिक्षकों से राय ली थी, जहां अधिकांश शिक्षकों ने नार्मलाइजेशन को खारिज कर दिया था। इसके बाद बीपीएससी ने छात्रों से 15 नवंबर को बैठक का वादा किया, लेकिन यह बैठक कभी नहीं हुई।”

बीते दिनों एक आंतरिक पत्र वायरल हुआ, जिसमें हर जिले में अलग-अलग प्रश्नपत्र सेट दिए जाने का जिक्र था। इस कदम ने छात्रों के बीच रोष बढ़ा दिया। इसी के विरोध में आज छात्र नेता दिलीप की अगुवाई में बीपीएससी के बाहर प्रदर्शन हुआ।

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

आज के प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच कई बार टकराव हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विभिन्न कोचिंग संस्थानों के छात्र भी शामिल हुए।

छात्रों की प्रमुख मांगे:

1. वन एग्जाम, वन पेपर: छात्रों का कहना है कि परीक्षा में नार्मलाइजेशन लागू न हो और पूरे राज्य में एक ही प्रश्नपत्र हो।

2. फॉर्म भरने का पोर्टल फिर से खुले: आवेदन के अंतिम दिनों में तकनीकी खामियों की वजह से हजारों छात्र आवेदन से वंचित रह गए।

3. परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई जाए: छात्रों के अनुसार, परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है, । छात्रों ने आगामी परीक्षा तिथि को 13 दिसंबर से आगे बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि जिन विद्यार्थियों ने समय पर परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाया, उनके लिए पोर्टल दोबारा खोला जाएगा। ऐसे में छात्रों को फॉर्म भरने के लिए 4-5 दिन का समय दिया जाना चाहिए।

छात्रों का मानना है कि यदि परीक्षा तिथि को आगे नहीं बढ़ाया गया, तो कई विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा

 

 

छात्रों का आरोप है कि बीपीएससी ने अब तक नार्मलाइजेशन और प्रश्नपत्र से जुड़े विवादों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं, आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए, लेकिन छात्रों का प्रदर्शन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *