प्रशांत किशोर ने दिया समर्थन
तेजस्वी यादव से आंदोलन का नेतृत्व करने की अपील, ठंड और कोहरे के बीच छात्रों के साथ बिताई रात
पटना। बिहार में बीपीएससी परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर छात्रों का आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। रविवार तड़के करीब 1 बजे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर छात्रों को अपना समर्थन दिया। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से इस आंदोलन की अगुवाई करने की अपील की।
छात्रों की मांग को प्राथमिकता देने का वादा
प्रदर्शन स्थल पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “यह आंदोलन राजनीति से परे है। छात्रों का भविष्य दांव पर है, और उनकी मांगें पूरी करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। तेजस्वी यादव एक बड़े नेता हैं और उन्हें इस आंदोलन का नेतृत्व करना चाहिए। यहां कोई पार्टी का बैनर नहीं है, बस छात्रों का एजेंडा है।”
प्रशांत किशोर ने बिताई रात, तेज ठंड में दिखा जोश
किशोर ने प्रदर्शन स्थल पर रात बिताई और छात्रों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ प्रदर्शन नहीं है, यह बिहार के युवाओं के बेहतर भविष्य की लड़ाई है। ठंड और कोहरे के बावजूद, यहां हर वर्ग के लोग समर्थन देने आए हैं। मैं भी उनके साथ हूं और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक न्याय नहीं मिलता।”
छात्रों की मुख्य मांग
छात्रों ने 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 को रद्द करने की मांग की है। उनका आरोप है कि परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हुआ था, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
तेजस्वी यादव का बीजेपी पर आरोप
वहीं, तेजस्वी यादव ने इस आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यह एक स्वतंत्र छात्र आंदोलन है, लेकिन भाजपा इसमें हस्तक्षेप कर इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। बिहार की जनता को इसे समझना होगा और ऐसी हरकतों की निंदा करनी चाहिए।”
उन्होंने प्रशांत किशोर पर भी तंज कसते हुए कहा, “यह आंदोलन छात्रों का है, लेकिन इसे एक स्क्रिप्टेड ड्रामा की तरह पेश किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि यहां कोई अभिनेता है, जिसकी वैनिटी वैन तैयार है और निर्देशक-निर्माता पर्दे के पीछे हैं।”