बक्सर
रामपुर गांव में एक गधे की करंट लगने से मौत के बाद मुआवजे की मांग ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर बिजली विभाग और ग्रामीणों के बीच टकराव हो गया है। बिजली विभाग ने पांच नामजद समेत 55 ग्रामीणों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और बिजली आपूर्ति ठप करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है।
घटना के मुताबिक, रामपुर गांव के ददन रजक अपने चार गधों के साथ 11 सितंबर की शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में एक गधा बिजली के पोल से सट गया, जिससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चकौड़ा पावर ग्रिड पर धरना शुरू कर दिया। मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने ढाई घंटे तक पूरे प्रखंड की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी।
बिजली विभाग के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और बिजली की आपूर्ति बहाल की गई। लेकिन इसके बाद बिजली विभाग ने वासुदेवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें कहा गया है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से विभाग को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
इस मामले में गांव के मुखिया, सरपंच, और बीडीसी सदस्य समेत 55 ग्रामीणों पर केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग का आरोप है कि ग्रामीणों ने जानबूझकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए बिजली की आपूर्ति को ठप किया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि बिजली विभाग अपना केस वापस नहीं लेता, तो वे भी न्यायिक लड़ाई के लिए तैयार हैं।
बक्सर एसपी शुभम आर्य ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कानून के दायरे में रहते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।