सीज़फायर के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने तोड़ा संघर्षविराम, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में धमाकों की गूंज
ओमर अब्दुल्ला बोले – “ये कैसा संघर्षविराम है?”
श्रीनगर/नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5:00 बजे से लागू हुए संघर्षविराम समझौते के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन कर दिया। जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों से भारी गोलाबारी और ड्रोन गतिविधियों की खबरें सामने आई हैं, जिससे सीमा पर तनाव एक बार फिर बढ़ गया है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “ये कोई संघर्षविराम नहीं है। श्रीनगर के बीचोंबीच एयर डिफेंस यूनिट्स ने गोलियां चलानी शुरू कर दी हैं।” श्रीनगर में देर रात तक धमाकों और सायरनों की आवाज़ें गूंजती रहीं।
कई सीमावर्ती इलाकों में पाक की गोलीबारी, ड्रोन भी देखे गए
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की। पंजाब के पठानकोट स्थित मामून कैंट और राजस्थान के जैसलमेर व बाड़मेर जिलों में भी पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए।
भारतीय सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई, कई इलाकों में ब्लैकआउट
भारतीय सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। बीएसएफ को पूरी ताकत से जवाब देने के निर्देश दिए गए। श्रीनगर में एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया। सुरक्षा के मद्देनजर उधमपुर, वैष्णो देवी मंदिर, जैसलमेर, पठानकोट और गुरदासपुर में ब्लैकआउट कर दिया गया।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज, समझौते की विश्वसनीयता पर उठे सवाल
पाकिस्तान की इस हरकत की भारत में तीखी आलोचना हो रही है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया, वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने इसे समझौते के साथ धोखा बताया। मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने सवाल किया – “संघर्षविराम को क्या हो गया? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें गूंज रही हैं!!!”