पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा में बवाल,
डाकबंगला पर भिड़े कार्यकर्ता और पुलिस
कन्हैया कुमार को लिया गया हिरासत में, वाटर कैनन से किया गया भीड़ को तितर-बितर
पटना, संवाददाता। राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा शुक्रवार को राजनीतिक गर्मी का गवाह बना, जब कांग्रेस की ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ पदयात्रा के समापन के दौरान जमकर बवाल हुआ। मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जबरदस्त नोकझोंक हुई, जिसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया।
कांग्रेस की यह पदयात्रा पिछले सप्ताह बेगूसराय से शुरू हुई थी, जिसमें राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया था। यात्रा का उद्देश्य राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और लगातार हो रहे पलायन को लेकर सरकार के खिलाफ जनदबाव बनाना था। शुक्रवार को यात्रा का समापन राजधानी पटना में होना था, जिसके तहत कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे।
जैसे ही यात्रा डाकबंगला चौराहा के पास पहुंची, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर जत्थे को रोका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई, जिसके बाद पुलिस को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चौराहे पर देर तक कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। पुलिस बल की भारी तैनाती के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं दिखे।
पार्टी नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन युवाओं की आवाज है, जिसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन का दावा है कि निषेधाज्ञा वाले क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका गया, पर कार्यकर्ताओं ने उग्रता दिखाई।