गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी फिर बने सीएसके के कप्तान
एल्बो फ्रैक्चर के कारण बाहर हुए रुतुराज, फ्लेमिंग ने की पुष्टि
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को गंभीर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। उनके स्थान पर एक बार फिर से महेन्द्र सिंह धोनी टीम की कमान संभालेंगे। यह जानकारी खुद सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को दी।
कोच फ्लेमिंग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “रुतुराज गायकवाड़ के बाएं हाथ की कोहनी में फ्रैक्चर है। वे इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी अब एमएस धोनी उठाएंगे।”
गौरतलब है कि एक मैच के दौरान गायकवाड़ को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगी थी। पहले यह मामूली चोट मानी जा रही थी, लेकिन मेडिकल जांच के बाद कोहनी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा।