दलालों पर सर्जिकल स्ट्राइक: मुंगेर सदर अस्पताल में उपाधीक्षक ने मचाई सख्ती, मांगा बॉडीगार्ड
टीम TWM न्यूज, मुंगेर | 17 मई
मुंगेर सदर अस्पताल में इन दिनों अनुशासन और पारदर्शिता की बयार चल रही है। हाल ही में उपाधीक्षक के पद पर योगदान देने वाले डॉ. रामप्रवेश सिंह ने अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से दलालों की जड़ों पर चोट कर दी है। बीती शाम इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उन दलालों को अस्पताल परिसर से खदेड़ दिया जो वर्षों से डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की मिलीभगत से गंभीर मरीजों को निजी नर्सिंग होम भेजने का खेल खेलते आ रहे थे।
डॉ. सिंह को यह जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह की पहल पर सौंपी गई है। पदभार ग्रहण करने के महज दो दिनों के भीतर उन्होंने जो कदम उठाए हैं, वह अस्पताल के भीतर बदलाव की दस्तक समझे जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में मौजूद सुरक्षाकर्मी को निर्देश दिया कि दलालों को पकड़कर बाहर किया जाए, परंतु सुरक्षा कर्मी इस जिम्मेदारी में नाकाम साबित हुए। उपाधीक्षक ने इस विफलता को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सुरक्षाकर्मी को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डॉ. सिंह के इस सख्त रवैये की अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों ने प्रशंसा की है। एक मरीज के परिजन ने कहा, “पहली बार किसी अधिकारी को देखा जो खुद जाकर दलालों को खदेड़ रहा है। हमें उम्मीद है कि अब अस्पताल में इलाज और व्यवस्था बेहतर होगी।”
इधर, बढ़ते जोखिम और अस्पताल में असामाजिक तत्वों की मौजूदगी को देखते हुए डॉ. रामप्रवेश सिंह ने जिला प्रशासन से अपने लिए एक बॉडीगार्ड की मांग भी की है।