कोलकाता
चक्रवात ‘डाना’ के खतरे को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने सीलदह डिवीजन में 190 लोकल ट्रेनों का संचालन गुरुवार रात 8 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक रद्द करने का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पूर्वी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रद्द की गईं ट्रेनों में सीलदह दक्षिण और हसनाबाद सेक्शन की 190 लोकल ट्रेनें शामिल हैं। ये फैसले चक्रवात के संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं, ताकि ट्रेनें प्रभावित क्षेत्रों में उस समय न चलें जब चक्रवात तट पर दस्तक दे।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह चक्रवात ओडिशा के भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के बीच शुक्रवार तड़के 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकरा सकता है। चक्रवात के कारण 24 और 25 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
रद्द की गई ट्रेनों में सीलदह-कैनिंग सेक्शन की 13 अप और 11 डाउन ट्रेनें, सीलदह-लक्ष्मीकांतपुर सेक्शन की 15 अप और 10 डाउन ट्रेनें, सीलदह-बुड़बुड़ सेक्शन की 15 अप और 14 डाउन ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा, सीलदह-डायमंड हार्बर सेक्शन में 15 अप और 15 डाउन, सीलदह-बारुईपुर सेक्शन में 7 अप और 9 डाउन तथा सीलदह-बरासात/हसनाबाद सेक्शन की 11 अप और 9 डाउन ट्रेनें रद्द की गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 24 अक्टूबर को हसनाबाद और नामखाना स्टेशनों से अंतिम ट्रेनें शाम 7 बजे सीलदह के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके बाद स्थिति का आकलन कर आगे की ट्रेन सेवाओं पर निर्णय लिया जाएगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व तट रेलवे ने भी चक्रवात को ध्यान में रखते हुए अपनी कई ट्रेनों को रद्द किया है।