संजय झा ने जताई खुशी
बिहार के दरभंगा में एम्स की स्थापना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए इसे मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। संजय झा ने कहा कि दरभंगा में एम्स की सौगात मिलने से उत्तर बिहार के लाखों लोगों को अब उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं बिहार में ही उपलब्ध हो सकेंगी और बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
संजय झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “यह हमारे मिथिलांचल की जीत है। अब न केवल बिहार बल्कि पश्चिम बंगाल और नेपाल के लोगों के लिए भी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। दरभंगा का एम्स न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी योगदान देगा।”
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में 12,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इसमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल और ऊर्जा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार शामिल है। संजय झा ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में विकास की गति को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है, और इन परियोजनाओं से बिहार के विकास को और मजबूती मिलेगी।