वायु गुणवत्ता फिर बिगड़ी, एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में पहुँचा
नई दिल्ली।
शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी ने इस सीजन का नया रिकॉर्ड बनाया। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।
वहीं, हवा की गुणवत्ता भी तीन दिनों की ‘मध्यम’ स्थिति से बिगड़कर फिर से ‘खराब’ श्रेणी में पहुँच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 222 रिकॉर्ड किया गया।
एक्यूआई श्रेणियाँ:
0-50: अच्छा
51-100: संतोषजनक
101-200: मध्यम
201-300: खराब
301-400: बहुत खराब
401-500: गंभीर
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
वायु प्रदूषण विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी के साथ बढ़ता धुंध स्तर और प्रदूषण के अन्य स्रोत मिलकर वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर रहे हैं। इसके चलते संवेदनशील समूहों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।