दिल्ली में बीजेपी की जीत के संकेत, पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल
नई दिल्ली, 8 फरवरी – दिल्ली में 26 साल बाद सत्ता वापसी के संकेत मिलने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यालय में जश्न का माहौल बन गया। शुरुआती रुझानों में पार्टी को बहुमत मिलता देख कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।
सुबह जैसे ही चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी को निर्णायक बढ़त मिलती दिखी, वैसे ही दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों की गूंज, पार्टी के भगवा झंडों की लहर और कार्यकर्ताओं के उत्साह ने माहौल को पूरी तरह चुनावी जीत के जश्न में बदल दिया।
सत्ता में वापसी की ओर बीजेपी
ताजा रुझानों के अनुसार, 70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अगर यही रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो बीजेपी 26 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी कर सकती है।
बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बढ़त पर कहा, “यह नतीजे हमारे अनुमान के अनुरूप ही हैं, लेकिन अंतिम परिणाम का इंतजार करना जरूरी है। सरकार के नेतृत्व को लेकर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।”
बीजेपी नेताओं में उत्साह, AAP को बड़ा झटका
बीजेपी के कालकाजी सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी, जो आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी से आगे चल रहे हैं, ने दावा किया कि दिल्ली की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली अब देश के बाकी हिस्सों के साथ विकास की राह पर चलेगी। आम आदमी पार्टी का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त होने वाला है।”
राजनीतिक समीकरणों में बदलाव
बीजेपी की इस बढ़त ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी चौंका दिया है, जो दिल्ली में कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी कर रहे थे। पार्टी के विकास और सुशासन पर केंद्रित प्रचार अभियान को इस चुनावी बढ़त का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
हालांकि, मतगणना अभी जारी है और अंतिम नतीजों का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता और नेता अब जीत के पूरे भरोसे में हैं। अगर पार्टी बहुमत तक पहुंचती है, तो यह दिल्ली की राजनीति में एक नया अध्याय लिखेगा।