नई दिल्ली।
चुनाव आयोग आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करेगा। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, ऐसे में नई सरकार के गठन के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार भी दिल्ली में परंपरागत तरीके से एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट जाएंगे।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार का चुनाव दिल्ली की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। पार्टियों के बीच तीखी टक्कर होने की संभावना है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में कई बदलाव आए हैं, जो इस चुनाव को और भी दिलचस्प बना सकते हैं।
चुनाव आयोग की आज होने वाली घोषणा पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।