Ad-Vance” कार्यक्रम: स्टार्टअप्स के लिए डिजिटल मार्केटिंग के गुर सिखाए
पटना, 4 जनवरी 2025: सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से एक अनूठा कार्यक्रम “Ad-Vance” आयोजित किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में डिजिटल मार्केटिंग के महत्व और स्टार्टअप्स के विकास में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
डिजिटल मार्केटिंग के विशेषज्ञ ने दिए प्रैक्टिकल टिप्स
कार्यक्रम में Being Creative Advertising के संस्थापक और सीईओ श्री अमन कुमार सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के आधुनिक रुझानों, सोशल मीडिया की ताकत, SEO, कंटेंट क्रिएशन, और सीमित संसाधनों में प्रभावी कैंपेन चलाने की रणनीतियों पर गहन चर्चा की। श्री सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागियों को अपने स्टार्टअप्स को ब्रांड में बदलने के लिए डिजिटल टूल्स का कुशल उपयोग करने की प्रेरणा दी।
छात्रों और नवोदित उद्यमियों का उत्साह चरम पर
कार्यक्रम के दौरान छात्रों और स्टार्टअप उद्यमियों ने डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े सवाल पूछे, जिससे सत्र अत्यंत संवादात्मक और ज्ञानवर्धक बन गया। कई प्रतिभागियों ने श्री सिंह से अपने स्टार्टअप्स के लिए व्यक्तिगत टिप्स भी लिए।
कॉलेज और विभागों की भूमिका सराहनीय
सत्र की शुरुआत कॉलेज प्राचार्या डॉ. कल्पना कुमारी द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के स्टार्टअप सेल, तकनीकी टीम और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और “जय ज़ेवियर्स, जय भारत” के जोशीले नारे के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को नई सोच और प्रेरणा देने वाला बताया।