डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों से बिहार का बदल रहा चेहरा: शत्रुघ्न भगत

खगड़िया, 20 अप्रैल:
भारतीय जनता पार्टी खगड़िया के नेतृत्व में “गांव चलो अभियान” के तहत परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में सतीशनगर स्थित पैक्स अध्यक्ष प्रेम कुमार के आवास एवं भरसो पंचायत के सलारपुर गांव में भाजपा नेत्री हेमलता देवी के आवास प्रांगण में बैठकें आयोजित की गईं। कार्यक्रमों की अध्यक्षता महंदीपुर मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार ने की।

अभियान के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार और बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अपने संबोधन में भगत ने कहा, “डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग तक विकास की किरण पहुंच रही है।” उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ जनता का समर्थन प्राप्त होगा।

शत्रुघ्न भगत ने कहा कि गांव-गांव जाकर भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने जनता से मिले शिकायतों और सुझावों के समाधान का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा, जिला महामंत्री नंदू शाह, जिला मंत्री अजीत कुमार साह, जिला मीडिया प्रभारी एवं मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, परबत्ता पूर्वी मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गौरव चौधरी, मंडल महामंत्री राजेश कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताया और आम जनता से जुड़ाव को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *