श्री मारवाड़ी धर्मशाला स्थित श्री महामाया शक्ति धाम मंदिर में शारदीय नवरात्रि की भव्य तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष जयशंकर शर्मा और मंत्री गिरधर संघई ने बताया कि इस वर्ष भी माँ दुर्गा की पूजा और आराधना महेश जी संघई के निर्देशन में की जा रही है। धर्मशाला परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है, जहाँ विजयादशमी की रात को विशेष जागरण और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में इलाहाबाद और उज्जैन से आए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा झाँकियाँ प्रस्तुत की जाएँगी। इसके साथ ही, स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत से माहौल भक्तिमय बनाया जाएगा। पूजा समिति के संयोजक सुनील जलान ने बताया कि पिछले वर्ष की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
यह ऐतिहासिक मारवाड़ी दुर्गा मंदिर, जो 125 वर्षों से अधिक पुराना है, शहर में आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहाँ माँ दुर्गा, माँ काली, शिव परिवार, और राम दरबार की प्रतिमाएँ विराजमान हैं। नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन सुबह और शाम को आरती में सैकड़ों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।
पूजा व्यवस्था में दिनेश जोशी, प्रकाश पंसारी, प्रदीप छापड़िया, अरविंद जलान और माधव मसकारा का सहयोग सराहनीय है।