जमालपुर कारखाना परिसर में नुक्कड़ सभा के माध्यम से कर्मचारियों को किया गया संबोधित

जमालपुर
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ERMU) के नेतृत्व में आगामी 4 और 5 दिसंबर को होने वाले यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर मंगलवार को कारखाना परिसर में एक विशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस कारखाना हेल्थ यूनिट के समीप समाप्त हुआ, जिसके बाद इसे नुक्कड़ सभा का रूप दिया गया। सभा में ईस्टर्न रेलवे के महामंत्री कामरेड अमित कुमार घोष ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए चुनाव को मजदूर हितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

महामंत्री ने दिया एकजुटता का संदेश
कामरेड अमित कुमार घोष ने कहा, “यह चुनाव केवल मान्यता का नहीं, बल्कि मजदूर हितों को मजबूत करने का अवसर है। हमने हमेशा मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी है और हमें विश्वास है कि आप किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े संगठनों के बजाय ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का समर्थन करेंगे।” उन्होंने ‘एक उद्योग, एक यूनियन’ के नारे को साकार करने का आह्वान किया और मजदूरों से अपील की कि वे ईआरएमयू को बहुमत से विजयी बनाकर अपनी समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त करें।

मजदूर हितों के संघर्ष की कहानी
सभा में बताया गया कि चाहे काम के घंटे बढ़ाने का मुद्दा हो, कर्मचारियों के प्रमोशन का सवाल हो, या फिर वेल्डरों की वर्दी, पानी की समस्या और बैगन रिपेयर के इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो, ईआरएमयू ने हमेशा प्रशासन के समक्ष मजदूरों के हितों की पैरवी की है। महामंत्री ने कहा, “हमारा संगठन न केवल चुनावी समय में सक्रिय रहता है, बल्कि 365 दिन मजदूरों के हक के लिए संघर्ष करता है।”

महिलाओं और युवाओं की भागीदारी
सभा में महिला सचिव नूतन देवी, महिला अध्यक्ष मधु देवी, और युवा सचिव शिव व्रत गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रियंका कुमारी और महिला संयुक्त सचिव कविता कुमारी ने कर्मचारियों को एकजुटता का संदेश दिया।

मजदूरों को दिया संघर्ष का भरोसा
अमित कुमार घोष ने कहा कि ईआरएमयू का इतिहास शहादत और संघर्ष से भरा है। उन्होंने कहा, “हमारा संगठन 104 वर्षों से मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना काल में भी हमने मजदूरों की मदद के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। हमारा उद्देश्य केवल कर्मचारियों का भला करना है, भ्रष्टाचार से अछूता रहना है।”

सभा में हजारों कर्मियों की उपस्थिति
सभा को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय मीडिया प्रभारी प्रदीप बीट, शाखा सचिव अनिल प्रसाद यादव, शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, और कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ओझा ने भी संबोधित किया।

लड़ेंगे, जीतेंगे’ का संकल्प
सभा में ‘करेंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे’ के नारे गूंजते रहे। कर्मचारियों ने ईआरएमयू को बहुमत से जीताने और एकजुटता के साथ चुनाव में उतरने का वादा किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *