रांची
झारखंड में विधानसभा चुनाव को सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग की सख्ती के बाद राज्य में डीजीपी पद पर बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। यह निर्णय चुनाव आयोग द्वारा तत्कालीन डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटाने के निर्देश के बाद लिया गया।
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अजय कुमार सिंह ने डीजीपी पद का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले, वे झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के निदेशक के रूप में कार्यरत थे। खास बात यह है कि सिंह इससे पहले भी झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं, जिसके चलते उनकी प्रशासनिक क्षमता और अनुभव पर विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चुनाव आयोग ने हाल ही में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए कदम उठाते हुए अनुराग गुप्ता को डीजीपी पद से हटाने का निर्देश दिया था। आयोग ने यह स्पष्ट किया था कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के बाद राज्य सरकार ने 24 घंटे के भीतर नए डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली।
नए डीजीपी अजय कुमार सिंह की प्राथमिकताएं
नए डीजीपी के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हुए अजय कुमार सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना और विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए वे सुनिश्चित करेंगे कि झारखंड में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव हो सकें।
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं, और अजय कुमार सिंह की नियुक्ति को उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।