जमालपुर

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (कारखाना शाखा) जमालपुर का पहला त्रिवार्षिक अधिवेशन मंगलवार को केंद्रीय संस्थान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अधिवेशन में यूनियन के शीर्ष पदाधिकारियों ने कर्मचारी हितों के मुद्दों पर जोर दिया और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा ने की। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शाखा सचिव अनिल प्रसाद यादव ने अपनी तीन वर्ष की कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर जोर:
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री अमित घोष ने कहा कि यूनियन लगातार कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है। उन्होंने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के मुद्दे पर यह स्पष्ट है कि जब तक ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) पूरी तरह से लागू नहीं हो जाती, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। घोष ने कर्मचारियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए फेडरेशन के आगामी चुनावों में यूनियन को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

नई कार्यकारिणी का गठन:
इस अधिवेशन में जमालपुर शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें अनिल प्रसाद यादव को शाखा सचिव, दीपक कुमार सिन्हा को शाखा अध्यक्ष, संजय कुमार ओझा को कार्यकारी अध्यक्ष, गोपाल जी को संयुक्त सचिव और रंजीत कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त 21 शाखा पदाधिकारी, 21 टीजीएम डेलीगेट और 90 शाखा पार्षद भी नियुक्त किए गए।

कार्यक्रम में केंद्रीय पदाधिकारी कौशिक जैश, केंद्रीय कोषाध्यक्ष कृष्णेंदु मुखर्जी, केडी यादव, आरपी यादव सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कर्मचारियों की एकता और संघर्ष की महत्ता पर बल दिया।

अधिवेशन में कर्मचारियों का जोश:
अधिवेशन में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे और सभी ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली के समर्थन में एकजुटता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *