यूरोप में बिजली संकट से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्पेन-फ्रांस और पुर्तगाल सबसे ज्यादा प्रभावित
मैड्रिड में मेट्रो ठप, लिस्बन-पोर्टो में भी जनसेवाएं प्रभावित
ट्वायएम न्यूज डेस्क।
यूरोप इन दिनों बड़े पैमाने पर बिजली संकट की चपेट में है। सोमवार को फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल समेत कई देशों में अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। खासतौर पर स्पेन की राजधानी मैड्रिड और पुर्तगाल के प्रमुख शहरों लिस्बन व पोर्टो में हालात बेहद चिंताजनक रहे।
स्पेन की राष्ट्रीय पावर ग्रिड ऑपरेटर ‘रेड इलेक्ट्रिका’ ने जानकारी दी कि अचानक आई इस आपूर्ति बाधा के बाद बिजली कंपनियों के साथ मिलकर आपातकालीन बहाली कार्य तेज कर दिया गया है। कंपनी के अनुसार, सोमवार दोपहर के बाद से स्पेन और पुर्तगाल के बड़े हिस्से अंधकार में डूबे रहे। वहीं, बिजली निगरानी संस्था ‘ई-रीड्स’ ने इसे पूरे यूरोप में फैली एक “गंभीर और व्यापक समस्या” करार दिया है।
मैड्रिड में स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही, जहां मेट्रो सेवाओं को बंद करना पड़ा और कई भूमिगत स्टेशनों को खाली कराना पड़ा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के मुख्य इलाकों में ट्रैफिक लाइटें बंद होने के चलते सड़कों पर भारी जाम लग गया। कई इलाकों में पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा।
उधर, पुर्तगाल में भी हालात कुछ कम नहीं रहे। पुलिस ने बताया कि राजधानी लिस्बन और पोर्टो में मेट्रो सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। ट्रेनों का संचालन भी ठप पड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। ट्रैफिक लाइट्स के बंद होने से सड़कों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।
फिलहाल बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए सभी संबंधित एजेंसियां युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संकट किसी बड़ी तकनीकी खराबी या फिर आपूर्ति नेटवर्क में भारी गड़बड़ी का नतीजा हो सकता है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।