एफ-16 मार गिराया: भारतीय वायुसेना की तगड़ी जवाबी कार्रवाई, सभी पाकिस्तानी हमले नाकाम
एस-400 ने 8 मिसाइलें और ड्रोन हमले किए बेअसर, जम्मू में अलर्ट के बीच स्थिति नियंत्रण में

पाकिस्तान द्वारा जम्मू और आसपास के संवेदनशील इलाकों को निशाना बनाकर एक के बाद एक आठ मिसाइलें दागने की कोशिश को भारतीय वायुसेना ने करारा जवाब दिया। भारत के अत्याधुनिक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया। इसके साथ ही, भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया, जो जम्मू पर हमला करने के इरादे से आया था।

इस बीच पाकिस्तान ने रक्षात्मक मोर्चे पर जवाब देने की कोशिश में एफ-16 समेत दो जेएफ-17 लड़ाकू विमान भी भेजे थे, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने समय रहते मार गिराया।  सूत्रों के मुताबिक एफ-16 विमान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस से उड़ान भरकर जम्मू की ओर बढ़ा था, लेकिन भारतीय रडार पर नजर आते ही उसे तुरंत निशाना बनाया गया।

एस-400 की सफलता, जनता सुरक्षित
जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया जैसे रणनीतिक क्षेत्रों पर पाकिस्तानी मिसाइल हमले की योजना को एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया। आठों मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

 

ड्रोन हमला भी विफल, राजस्थान तक सतर्कता
पाकिस्तान द्वारा किए गए एक स्वार्म ड्रोन हमले को भी भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया। जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की कोशिश को नाकाम किया गया, जबकि राजस्थान के जैसलमेर समेत कई स्थानों पर भी ड्रोन गतिविधियों को रोका गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *