11 सोशल मीडिया चैनलों पर FIR दर्ज
छपरा।
सोशल मीडिया पर फर्जी और भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सारण पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल और चैनलों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की साइबर मॉनिटरिंग के दौरान यह पाया गया कि कुछ फेसबुक पेज और अज्ञात चैनल जानबूझकर समाज में अशांति फैलाने के उद्देश्य से झूठी और भड़काऊ खबरें प्रसारित कर रहे थे।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में हुआ खुलासा
सारण साइबर थाना द्वारा 25 मार्च 2025 को की गई सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह मामला सामने आया। जांच में पाया गया कि कुछ प्लेटफॉर्म्स पर बिना किसी प्रमाणिकता के मनगढ़ंत खबरें साझा की जा रही थीं। इन खबरों में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया था, जिससे समाज में भ्रम और असंतोष फैलने का खतरा बढ़ गया।
11 चैनलों पर मामला दर्ज, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण पुलिस ने 11 सोशल मीडिया चैनलों और फेसबुक पेजों पर मामला दर्ज किया है। एफआईआर संख्या 85/25 के तहत भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 353(बी), 352(ए) और आईटी एक्ट की धारा 67 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
सारण पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें और भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर बीपीएसएम (BPSM) के तहत भी मुकदमा चलाया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि यदि कोई व्यक्ति फर्जी खबरें या भड़काऊ बयान प्रसारित करता है, तो उसे कानूनन कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।