फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए चला विशेष जागरूकता अभियान, JMS कॉलेज में ली गई मतदाता शपथ
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु DRCC मुंगेर ने समर्पित किया काउंटर नंबर-5
मुंगेर, 17 मई। JMS कॉलेज परिसर में शुक्रवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) मुंगेर के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की उपस्थिति में 18 वर्ष से ऊपर के फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान के अधिकार और इसकी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी नवयुवाओं ने मतदाता बनने की शपथ ली। उन्हें फॉर्म-6 वितरित कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही, यह भी बताया गया कि DRCC मुंगेर परिसर में विशेष रूप से फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए समर्पित काउंटर नंबर 5 बनाया गया है, जिसे ऑनलाइन सुविधा से युक्त किया गया है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं बिना किसी परेशानी के अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे।
इस अवसर पर SVEEP नोडल ऑफिसर सह DRCC प्रबंधक सुनीरा प्रसाद ने कहा कि युवा मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद आवश्यक है। वहीं, SVEEP प्रतिनिधि कविता कुमारी चौरसिया, सिंगल विंडो ऑपरेटर पवन कुमार और ऋषभ कुमार ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी।
कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।