फर्स्ट टाइम वोटर्स के बीच चला जागरूकता अभियान, मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी
धरहरा (मुंगेर), 22 मई।
ग्राम पंचायत धरहरा दक्षिण में बुधवार को मतदाता जागरूकता को लेकर एक अहम कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी ‘7 निश्चय’ योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता जैसी योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) मुंगेर की सुनीरा प्रसाद ने की।
इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गई। धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित सभी नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में स्वीप टीम की सक्रिय सदस्य कविता कुमारी चौरसिया, DRCC के सिंगल विंडो ऑपरेटर सुजीत कुमार राय, ऋषभ कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। मौके पर लोगों को जागरूकता से जुड़ी पंपलेट्स भी वितरित की गई और योजनाओं के लाभ से संबंधित प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।
यह पहल न केवल युवाओं को मतदाता के रूप में सशक्त बना रही है, बल्कि उन्हें सरकार की लाभकारी योजनाओं से भी जोड़ रही है।
(हमारी फिल्म का टीज़र देखें!)
https://youtu.be/RWXTr_I811A?si=G7BYpcrQJm6krCYl