विधायक ने सांसद पर साधा निशाना, कहा- जनता के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं

भागलपुर

गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से नवगछिया क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। दो दिनों से लगातार पानी बढ़ने के कारण गोपालपुर और राघोपुर पंचायत के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है, जबकि स्थानीय प्रशासन और इंजीनियरिंग टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।

नवगछिया के जहान्वी चौक से बिहपुर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित स्लूइस गेट में पानी का दबाव बढ़ने से गेट टूट गया है, जिससे सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने की आशंका है। बाढ़ के पानी ने कई घरों में प्रवेश कर लिया है, जिससे लोगों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है।

इस विकट स्थिति का जायजा लेने गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक सह राज्यमंत्री गोपाल मंडल ने हाफ पैंट और टी-शर्ट में ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वे स्थानीय लोगों से मिले और उनकी परेशानियों को समझा। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित राहत कार्यों को शुरू करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा, “बाढ़ की यह स्थिति रोकने के तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं रुकेगी। लोगों को सतर्क रहना होगा।”

विधायक गोपाल मंडल ने सांसद पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “सांसद को जनता की कोई परवाह नहीं है। उन्हें लोगों की जिंदगी और मुसीबतों से कोई मतलब नहीं। वे हमेशा लापता रहते हैं, जबकि जनता उन्हें चुनकर जिम्मेदारी दी है। अगर हमारे पास लोग समय पर आते तो यह स्थिति शायद नहीं होती।”

विधायक ने कहा कि वे इलाके में हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सांसद की गैरमौजूदगी और प्रशासन की सुस्ती से समस्या और विकराल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *