‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा और आतंकवादी झंडे पोस्ट करने वाला रांची का युवक गिरफ्तार
बीजेपी विधायक की सूचना पर त्वरित कार्रवाई, सोशल मीडिया पर सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों का आरोप
रांची, संवाददाता।
सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने और भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में रांची पुलिस ने शहर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फरहान मलिक के रूप में हुई है, जिसने इंस्टाग्राम पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा लगाते हुए आतंकवादी संगठनों के प्रतीक चिन्ह और झंडों की तस्वीरें साझा की थीं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ भाजपा नेता और रांची से विधायक सी.पी. सिंह की ओर से दी गई जानकारी के बाद हुई। उन्होंने युवक के सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज एक घंटे के भीतर फरहान मलिक को गिरफ्तार कर लिया और जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आईएसआईएस, तालिबान और अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के झंडों के साथ-साथ भारत विरोधी नारे और सेना पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां पाई गईं।
विधायक सी.पी. सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “यह सिर्फ देशद्रोह नहीं, बल्कि युवाओं में पनपती कट्टर मानसिकता और चरमपंथी सोच का संकेत है। ऐसे विचार कुछ धर्मगुरुओं और मदरसों के ज़रिए युवाओं के दिमाग में भरे जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “फरहान मलिक जैसे लोगों की तुरंत गिरफ्तारी और विस्तृत जांच आवश्यक है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं इसके तार किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़े हैं।”
सी.पी. सिंह ने यह भी कहा, “अगर आज ऐसे विचारधारा और लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो कल यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं। देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाना समय की मांग है।”
फरहान मलिक के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उसके मोबाइल, सोशल मीडिया कनेक्शन और संभावित नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है।