कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव 14 किलो सोने की तस्करी में गिरफ्तार, 27 बार दुबई यात्रा से खुला राज

बेंगलुरु | विशेष संवाददाता

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। इस जब्ती की कीमत लगभग 14.56 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो हाल के वर्षों में हवाई अड्डे पर सबसे बड़ी बरामदगी में से एक मानी जा रही है।

चार दिनों की रिमांड पर जोर, अदालत लेगी फैसला

सोमवार रात डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया। रान्या राव, जो एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, पिछले एक वर्ष में 27 बार दुबई की यात्रा कर चुकी थीं, जिससे उन पर एजेंसियों का संदेह गहरा गया था।

गिरफ्तारी के बाद रान्या को अदालत में पेश किया गया, जहां कस्टम विभाग ने चार दिन की रिमांड की मांग की। हालांकि, उनके वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वह पहले से ही 4 मार्च से 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं और अब पूछताछ की जरूरत नहीं है। अदालत इस पर मंगलवार को फैसला लेगी।

तस्करी से करोड़ों की कमाई का खुलासा

जांच के दौरान सामने आया कि रान्या राव दुबई से सोने की तस्करी के बड़े रैकेट का हिस्सा थीं। उन्हें हर किलो सोना तस्करी करने के लिए 4 से 5 लाख रुपये तक का कमीशन मिलता था। गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरु के लवेल रोड स्थित उनके घर पर छापेमारी में 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।

सौतेले पिता ने बनाई दूरी, जताया दुख

रान्या के सौतेले पिता आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने इस मामले से खुद को अलग बताया और कहा कि उन्हें रान्या या उनके पति के व्यवसाय के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, “जब मैंने यह खबर सुनी, तो मुझे गहरा आघात लगा। मैं इस मामले में कुछ भी नहीं जानता।”

गौरतलब है कि रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

15 दिनों में 4 बार दुबई यात्रा बनी गिरफ्तारी की वजह

DRI अधिकारियों को तब संदेह हुआ जब रान्या ने पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की थी। सोमवार को जब वह एमिरेट्स फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंचीं, तो सुरक्षा अधिकारियों ने उनकी गहन जांच की। इस दौरान उनके शरीर और कपड़ों में छिपाए गए सोने के बिस्कुट बरामद हुए

अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि रान्या राव अकेले काम कर रही थीं या किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा थीं। रान्या ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है और 2014 में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप की फिल्म माणिक्य में भी नजर आई थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *