जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विवादित विधायक गोपाल मंडल ने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोपाल मंडल ने दावा किया है कि सांसद बनने से पहले अजय मंडल रेलवे का लोहा चोरी कर बेचते थे और अफीम की खेती से लेकर देसी शराब बनाने तक के अवैध धंधों में संलिप्त थे।
विधायक गोपाल मंडल ने कहा, “मैं बहुत अच्छा आदमी हूं, इसलिए मैंने अजय मंडल को दो बार चुनाव जितवाया। लेकिन उनके काले कारनामे मुझे अब और सहन नहीं हो रहे हैं। अजय मंडल रात में रेल पटरी के पास पड़ा लोहा चोरी कर बेचते थे और बिजली के तारों की चोरी भी करते थे। उन्होंने झारखंड के पानी का ज़िक्र करते हुए मुझ पर निशाना साधा है, लेकिन असल में वह खुद इस लाल पानी के बड़े शौकीन हैं।”
गोपाल मंडल ने यह भी आरोप लगाया कि अजय मंडल ट्रक पासिंग का अवैध धंधा चलाते हैं और धमकी देकर पैसा वसूलते हैं। उन्होंने कहा, “अजय मंडल का असली धंधा ही पैसा मांगना है। उन्होंने एक बार एक इंजीनियर से भी वसूली की थी। ऐसे व्यक्ति को जनता ने सांसद चुना है, जो खुद शराब बनाने और अफीम की खेती में लिप्त था।”
वहीं, गोपाल मंडल पर शराब पीने के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मैं शराब नहीं पीता, और न ही किसी को पीने दूंगा। बिहार में शराबबंदी है और मैं विधानसभा में शपथ लेकर इस नियम का पालन कर रहा हूं।”
सांसद अजय मंडल ने इससे पहले गोपाल मंडल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “गोपाल मंडल दिल के बुरे नहीं हैं, बस जब वह झारखंड का पानी पी लेते हैं, तो उनके मुंह से कुछ अजीब बातें निकलने लगती हैं।” गोपाल मंडल ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अजय मंडल खुद झारखंड के लाल पानी के शौकीन हैं, और इसी कारण वह इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
इस विवाद से बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है, और पार्टी के भीतर भी असहज स्थिति उत्पन्न हो गई है। अब देखना यह है कि इन गंभीर आरोपों का क्या परिणाम होता है और पार्टी इस मामले में क्या रुख अपनाती है।