गुजरात में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट लापता
जामनगर के पास खेतों में बिखरा मलबा, बचाव कार्य जारी
जामनगर। भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान मंगलवार को गुजरात के जामनगर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा सुवरड़ा गांव के पास हुआ, जहां विमान के क्रैश होते ही आग की लपटें उठने लगीं। इस दुर्घटना में दो पायलटों में से एक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा, जबकि दूसरा पायलट अब भी लापता है। उसे खोजने के लिए वायुसेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
प्रशासन की तत्परता, जांच के आदेश
जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान में आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल विभाग और पुलिस बल को तुरंत तैनात किया गया। हादसे का स्थान जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर है। वहां पहुंची टीमों ने इलाके को घेर लिया और बचाव अभियान शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे में कॉकपिट और पिछले हिस्से में भयंकर आग लगी थी।
ट्रेनिंग मिशन पर था विमान
सूत्रों के मुताबिक, यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हादसे की असली वजह क्या थी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। भारतीय वायुसेना ने इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायुसेना का अहम हिस्सा है जगुआर
भारतीय वायुसेना 1970 के दशक से जगुआर लड़ाकू विमानों का संचालन कर रही है। यह ट्विन-इंजन विमान अपनी तेज गति और मारक क्षमता के लिए जाना जाता है। हालांकि, इन विमानों को समय-समय पर अपग्रेड किया जाता रहा है, फिर भी तकनीकी कारणों से कुछ घटनाएं सामने आती रही हैं।
फिलहाल, वायुसेना और प्रशासनिक टीमें लापता पायलट की तलाश में लगी हैं और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।