पटना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुभकामनाएं एक नई सियासी जंग का कारण बन गई हैं। जहां मुख्यमंत्री ने आधी रात को पीएम मोदी को बधाई दी, वहीं राजद (RJD) ने इस पर तीखा हमला बोला और उनकी तत्परता पर सवाल खड़े किए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 सितंबर की रात ठीक 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। नीतीश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।”

हालांकि, नीतीश कुमार की इस शुभकामना के समय को लेकर आरजेडी ने उन पर तीखे तंज कसे। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक्स पर लिखा, “इतनी तत्परता से तो एक प्रेमी युगल भी बर्थडे विश नहीं करता! मतलब 11 बजकर 59 मिनट पर ट्वीट तैयार और बारह बजते ही पोस्ट कर दिया गया। काश इतनी तत्परता बिहार में हो रही हत्याओं और बलात्कार के मामलों में भी दिखाई होती।”

शक्ति सिंह यादव ने आगे लिखा, “बेरोजगारी दिवस पर आप अपनी बेरोजगारी का ही मुआयना पेश कर रहे हैं। वाह मुख्यमंत्री जी, वाह!”

नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच यह नया तकरार तब शुरू हुआ है जब बिहार की राजनीति पहले से ही कई मुद्दों को लेकर गरमाई हुई है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई देने के बाद आरजेडी की यह प्रतिक्रिया नीतीश और भाजपा के बीच रिश्तों की खटास पर भी सवाल खड़े कर रही है।

अब देखना यह होगा कि इस सियासी हमले के जवाब में जेडीयू की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है, या फिर यह मुद्दा यूं ही तूल पकड़ता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *