हजारीबाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एक भव्य समारोह में 80 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की।

प्रधानमंत्री मोदी अपने झारखंड दौरे के तहत सबसे पहले दोपहर 1:10 बजे रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा हजारीबाग के लिए रवाना हुए। हजारीबाग में आयोजित इस कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री ने ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत करते हुए कहा कि इस योजना के तहत करीब 80 हजार करोड़ रुपये की लागत से देशभर के 550 जिलों में 65,000 आदिवासी बहुल गांवों का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही आदिवासी युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 40 नए एकलव्य मॉडल विद्यालयों का शिलान्यास भी किया गया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा आदिवासी समाज तभी प्रगति करेगा, जब उन्हें उच्च शिक्षा और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। ये विकास योजनाएं उसी दिशा में एक मजबूत कदम हैं।”

प्रधानमंत्री ने जमशेदपुर के पोटका क्षेत्र समेत देशभर के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए एकलव्य आवासीय विद्यालयों का भी हजारीबाग से ऑनलाइन उद्घाटन किया। इन विद्यालयों का निर्माण 17 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पहले चरण में 120-120 बेड की क्षमता वाले छात्रावास का निर्माण किया गया है, जबकि दूसरे चरण में 240 बेड वाले छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं आदिवासी समाज के विकास और उनके सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, प्रशासनिक अधिकारी और आम जनता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने झारखंड की विकास यात्रा में भागीदार बनने का गर्व प्रकट किया और राज्य के समग्र विकास की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *