तीन लाख के इनामी संजीव मुखिया की STF ने पटना से की गिरफ्तारी
नीट घोटाले की जांच को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से खुल सकते हैं कई राज
पटना। नीट (NEET) पेपर लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने गुरुवार देर रात पटना से फरार चल रहे मुख्य आरोपी संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
गौरतलब है कि संजीव मुखिया नीट परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र लीक मामले में मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा था। उसकी गिरफ्तारी को इस हाई प्रोफाइल घोटाले की तह तक पहुंचने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। संजीव नालंदा जिले का रहने वाला है और लीक गैंग के पूरे नेटवर्क को संचालित करने में इसकी भूमिका केंद्रीय रही है।
STF सूत्रों के अनुसार, संजीव मुखिया की गिरफ्तारी लंबे समय से चल रही ट्रैकिंग और खुफिया इनपुट्स के आधार पर की गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि पूरे रैकेट में शामिल अन्य बड़े चेहरों तक भी जल्द पहुंचा जा सकेगा।
बता दें कि नीट पेपर लीक केस में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। परंतु मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की प्रतीक्षा लंबे समय से की जा रही थी। अब जब संजीव मुखिया पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है, तो आने वाले दिनों में जांच की दिशा और स्पष्ट होने की संभावना है।
पुलिस के मुताबिक, संजीव मुखिया से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। पेपर लीक के तरीके, परीक्षा से पहले छात्रों तक प्रश्नपत्र पहुंचाने की प्रक्रिया और इस रैकेट में जुड़े अन्य राज्यों के नेटवर्क पर भी अब जांच की जा रही है।