सिमराही नगर पंचायत स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा सम्राट स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस का समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक बैंड प्रस्तुति, परेड मार्च पास्ट एवं गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। इसके बाद विद्यालय के चेयरमैन श्री महादेव मेहता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री महादेव मेहता ने कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने पर जोर दिया। विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती अल्पना मेहता ने स्वतंत्रता से लेकर अब तक की यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सराहा और महिलाओं के प्रति सम्मान और समुचित संवर्द्धन की बात कही।

 

विद्यालय के प्राचार्य किसलय रवि ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता असंख्य बलिदानों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए आज भी हमारे कई वीर सैनिक शहीद होते हैं, और हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करने वाले नृत्य, और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री रंजीत लामा और काजल कुमारी ने किया।

कार्यक्रम की सफलता में गौरव कुमार, राकेश मिश्रा, मुहम्मद अब्दुल्लाह, पप्पू मेहता, मनीषा झा, सुबंती लामा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक और नगर पंचायत के प्रबुद्ध नागरिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *