ग्वालियर
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। यह मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला गया, जहां 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही बांग्लादेश की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (3/14) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों लिटन दास और परवेज हुसैन इमोन को सस्ते में पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 25 गेंदों में 27 रन और मेहदी हसन मिराज ने 35 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम 19.5 ओवरों में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि डेब्यू कर रहे मयंक यादव ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने भी एक-एक विकेट लिया।
मयंक यादव के लिए यह मैच खास रहा, क्योंकि उन्होंने चोट के बाद पांच महीने में पहली बार किसी प्रतिस्पर्धी मैच में हिस्सा लिया। उनकी शुरुआती गेंदबाजी में 145.7 और 148.7 किमी/घंटे की रफ्तार ने उनकी फिटनेस पर उठे सवालों को पूरी तरह खारिज कर दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 29-29 रनों का योगदान दिया।
इस मैच में अर्शदीप सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश: 127/10 (नजमुल हुसैन शांतो 27, मेहदी हसन मिराज 35 नाबाद; अर्शदीप सिंह 3/14, वरुण चक्रवर्ती 3/31)
भारत: 132/3 (हार्दिक पांड्या 39 नाबाद, संजू सैमसन 29, सूर्यकुमार यादव 29)