पुरुष रेगु टीम ने जीता पहला स्वर्ण पदक
पटना, 26 मार्च – भारत ने 2025 सेपकटकRAW वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए अपना पहला स्वर्ण पदक जीत लिया। पटना में हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय पुरुष रेगु टीम ने जापान को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया।
फाइनल मुकाबले में भारत की शुरुआत कमजोर रही। पहला सेट 11-15 से गंवाने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 15-11 से जीत लिया। निर्णायक तीसरे सेट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाते हुए 17-14 से सेट जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
सेपकटकRAW में भारत की बढ़ती ताकत
इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने सेपकटकRAW के अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। भारतीय पुरुष रेगु टीम पहले भी 2017 में हैदराबाद में हुए आईएसटीएएफ वर्ल्ड कप और 2022 में दक्षिण कोरिया के डेयजॉन में कांस्य पदक जीत चुकी थी। लेकिन इस बार टीम ने स्वर्ण पर कब्जा कर वर्षों का सपना साकार कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “भारतीय सेपकटकRAW टीम ने खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है। खिलाड़ियों का समर्पण और जज़्बा देश को गर्वान्वित करता है।” उन्होंने इस जीत को देश में सेपकटकRAW के उज्ज्वल भविष्य का संकेत बताया।
महिलाओं ने भी किया कमाल
पुरुषों के साथ ही भारतीय महिला रेगु टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में वियतनाम के खिलाफ संघर्षपूर्ण मुकाबले में हारने के बाद टीम ने कांस्य पदक जीता।
भारत ने जीते कुल सात पदक
इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। पुरुष रेगु टीम के स्वर्ण पदक के अलावा महिला डबल्स टीम ने रजत पदक जीता। वहीं, पुरुष डबल्स, महिला रेगु, मिक्स क्वाड, महिला क्वाड और पुरुष क्वाड टीमों ने कांस्य पदक अपने नाम किए।
भारत ने कुल सात पदक जीतकर सेपकटकRAW में अपनी बढ़ती ताकत का लोहा मनवाया और खेल प्रेमियों को गौरवान्वित किया।