इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मंडलीय समीक्षा बैठक शनिवार को सुतारखाना स्थित मंडल कार्यालय में संपन्न हुई। इस अवसर पर कानपुर नगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवध प्रदेश संरक्षक अश्विनी दीक्षित ने पत्रकारों की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “आज के समय में पत्रकारों पर हमले और हत्याओं की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।”

बैठक में छत्तीसगढ़ के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर रोष व्यक्त किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार से मांग की कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद के साथ-साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।

पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे: इरशाद सिद्दीकी
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी ने अपने कार्यभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी और मंडल अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने हमेशा पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ी है। मैं इस लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।”

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महासचिव टी. ए. लिम ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की सभी इकाइयां उनके साथ हैं। उन्होंने पत्रकारों के लिए सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये की आलोचना की और कहा कि पत्रकार आज दयनीय स्थिति में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी, रमन शुक्ला, नाजिम आली खान, अनिल सिंह चौहान, अमन खान, कृष्णा अवस्थी, मोहम्मद आजम, शाहरुख वारसी, गौरी कमल, अमित कुमार त्रिवेदी सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।

बैठक के समापन पर पत्रकारों ने एकजुटता और सहयोग की प्रतिबद्धता जताई और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *